Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BTSC Recruitment 2025: नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर निकली भर्ती, यहां btsc.bihar.gov.in करें जल्द आवेदन

    बीटीएससी ने ट्यूटर (नर्सिंग) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। अगर आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी यहां देखें।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Sat, 05 Jul 2025 02:57 PM (IST)
    Hero Image
    BTSC Recruitment 2025: आवेदन की अंतिम तिथि 01 अगस्त, 2025 निर्धारित

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से ट्यूटर (नर्सिंग) के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। अगर आप भी स्वास्थय विभाग, बिहार पटना के अंतर्गत ट्यूटर (नर्सिंग) के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। ट्यूटर (नर्सिंग) के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती विज्ञापन के तहत कुल 498 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी योग्यता और वेतन

    ट्यूटर (नर्सिंग) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारतीय उपचर्या परिषद, नई दिल्ली द्वारा बीएससी नर्सिंग, एमएसी नर्सिंग या डिप्लोमा इन नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन किया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास दो वर्ष का व्यावसायिक कार्य अनुभव भी होना चाहिए। साथ ही इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 34,800 रुपये का वेतनमान भी प्रदान किया जाएगा।

    आयु-सीमा

    इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, सामान्य महिला और ओबीसी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों की आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

    आवेदन शुल्क

    उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थाई निवासी) और महिला (बिहार राज्य के स्थाई निवासी) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है।

    ऐसे होगा चयन

    आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा व कार्यानुभव के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से बीएससी पाठ्यक्रम पर आधारित 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक सही प्रश्न के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई एक चौथाई अंक का नकारात्मक किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: JPSC APO 2025: असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के लिए तुरंत करें अप्लाई, आवेदन के लिए स्नातक जरूरी