DRDO-RAC 2025: DRDO में साइंटिस्ट 'बी' के पदों पर भर्ती, यहां देखें आवेदन का तरीका
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन-भर्ती एवं मूल्यांकन केंद्र DRDO-RAC ने उम्मीदवारों के लिए साइंटिस्ट बी के पदों पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह ...और पढ़ें

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: अगर आपका सपना भी डीआरडीओ में नौकरी करना है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन-भर्ती एवं मूल्यांकन केंद्र, DRDO-RAC ने उम्मीदवारों के लिए साइंटिस्ट 'बी' के पदों पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। डीआरडीओ ने कुल 156 पदों की रिक्तियों के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी साइंटिस्ट 'बी' के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साइंटिस्ट 'बी' के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप 04 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड
साइंटिस्ट 'बी' के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में गेट स्कोर कार्ड व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों की आयु 38 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों की आयु-सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
DRDO-RAC में साइंटिस्ट 'बी' के पद पर आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें।
- साइंटिस्ट 'बी' के पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर विजिट करें।
- इसके बाद होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब सभी डिटेल्स और आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद इसे सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय 100 रुपये ऑनलाइन फीस के रूप में भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/एसटी, दिव्यांगजन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
चयन-प्रक्रिया
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों का चयन गेट परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर 1:10 के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा, गेट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आपको बता दें, आवेदकों का चयन गेट स्कोर और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें गेट स्कोर का वेटेज 80 प्रतिशत व साक्षात्कार का 20 प्रतिशत वेटेज शामिल है।
यह भी पढ़ें: QS Rankings 2026: इस बार 54 भारतीय संस्थान शामिल, क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली टॉप पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।