Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    QS Rankings 2026: इस बार 54 भारतीय संस्थान शामिल, क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली टॉप पर

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:58 PM (IST)

    19 जून को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2026 की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली ने 123वां स्थान प्राप्त किया है। क्यूएस रैंकिंग में पहले की तुलना में आईआईटी मद्रास ने टॉप 200 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी के नाम।

    Hero Image
    QS World University Rankings 2026: यहां देखें टॉप 10 यूनिवर्सिटी के नाम

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2026 की लिस्ट जारी हो गई है। इस बार क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारत ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस साल 106 देशों की लगभग 1500 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज ने अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें, इस रैंकिंग में भारत की कुल 54 शिक्षा संस्थान भी शामिल है, जिसमें आईआईटी, दिल्ली और आईआईटी, मद्रास ने पिछले सालों की तुलना में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल वर्ष 2015 में क्यूएस रैंकिंग में भारत के केवल 11 संस्थानों को जगह मिली थी, लेकिन इस साल क्यूएस रैंकिंग में भारत के 54 शिक्षा संस्थानों को शामिल किया गया है। साथ ही इस रैंकिंग में अमेरिका, इंग्लैंड और चीन के बाद भारत के सबसे ज्यादा शिक्षण संस्थान क्यूएस रैंकिंग में शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी दिल्ली ने किया शानदार प्रदर्शन

    क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी, दिल्ली ने उच्च स्थान प्राप्त किया है। दरअसल इस बार क्यूएस रैंकिंग में टॉप 150 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में आईआईटी, दिल्ली और आईआईटी, बॉम्बे शामिल हैं। भारतीय शिक्षा संस्थान हर साल क्यूएस रैंकिंग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। साल 2024 में क्यूएस रैंकिंग में भारत के कुल 46 संस्थान और 2025 में 46 भारतीय संस्थान शामिल थे। लेकिन इस साल क्यूएस रैंकिंग में भारतीय संस्थानों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। आपको बता दें, आईआईटी, दिल्ली का स्थान पिछले साल क्यूएस रैंकिंग 150 था। जबकि इस साल आईआईटी, दिल्ली क्यूएस रैंकिंग में 123वें स्थान पर अपनी जगह बना चुका है।

    टॉप 150 में आईआईटी बॉम्बे शामिल

    इस बार क्यूएस रैंकिंग में टॉप 150 यूनिवर्सिटी में आईआईटी, दिल्ली के अलावा आईआईटी, बॉम्बे का नाम भी शामिल है। आईआईटी, बॉम्बे को इस बार क्यूएस रैंकिंग में 129वां स्थान मिला है। लेकिन पिछले साल की तुलना में आईआईटी, बॉम्बे का स्थान गिरा है। पिछले साल क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी, बॉम्बे 118वें स्थान पर था।

    आईआईटी मद्रास ने टॉप 200 में बनाई जगह

    इस बार आईआईटी, मद्रास ने क्यूएस रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 180वां स्थान प्राप्त किया है। हालांकि आईआईटी, मद्रास ने पहली बार टॉप 200 में अपनी जगह बनाई है। पिछले साल आईआईटी, मद्रास 227वें स्थान पर था।

    टॉप 10 क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग

    रैंक यूनिवर्सिटी का नाम देश
    1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका
    2. इंपीरियल कॉलेज लंदन लंदन
    3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
    4.  यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड अमेरिका
    5. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
    6.

    यूनिवर्सिटी ऑफ क्रैम्बिज

    अमेरिका
    7. ईटीएच ज्यूरिख स्विट्जरलैंड स्विट्जरलैंड
    8. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगापुर सिंगापुर
    9. यूसीएल अमेरिका
    10. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका

    यह भी पढ़ें: RSOS 2025 TOPPERS LIST: यहां देखें 10वीं व 12वीं टॉपर्स के नाम, इतने अंकों से किया टॉप