Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पदों पर करें अप्लाई, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 12:23 PM (IST)

    डीआरडीओ की ओर से DRDO CEPTAM 11 के 764 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित है। उम्मीदवार 0 ...और पढ़ें

    Hero Image

    DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: इस दिन तक कर सकते हैं फॉर्म में करेक्शन।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की ओर से DRDO CEPTAM 11 की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी B (STA-B) और टेक्नीशियन-ए (Tech-A) के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये कुल 764 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी के लिए कुल 561 पद और टेक्निशियन-ए के लिए 203 पद आरक्षित है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर 01 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

    DRDO 11

     

    आवेदन के लिए जरूरी तिथियां

    आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 01 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार 03 जनवरी रात 11.55 बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को 04 जनवरी से लेकर 06 जनवरी के बीच फॉर्म में करेक्शन करने का समय दिया जाएगा।

    वेतनमान

    सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, टेक्नीशियन-ए के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

    आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता

    सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी की डिग्री या फिर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग आदि विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही टेक्नीशियन-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या उम्मीदवारों के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    आयु-सीमा

    उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जनवरी, 2026 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Assam Police Constable Bharti 2025: पुलिस कॉन्स्टेबल के 1715 पदों पर रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू, यहां देखें आवेदन के लिए जरूरी योग्यता