Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DHFWS Recruitment 2023: हरियाणा के हिसार में जिला स्वास्थ्य समिति की भर्ती, 112 पदों के लिए आवेदन 11 मार्च तक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 03:47 PM (IST)

    DHFWS Hisar Recruitment 2023 हिसार (हरियाणा) जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति द्वारा जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के लिए 112 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन 11 मार्च 2023 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    DHFWS Hisar Recruitment 2023: उम्मीदवार आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट, rec.haryanahealthhisar.in पर विजिट करें।

    एजुकेशन डेस्क। DHFWS Hisar Recruitment 2023: हरियाणा में सरकारी नौकरी या हरियाणा स्वास्थ्य विभाग भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। हरियाणा के हिसार जिले के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (DHFWS) विभिन्न पदों की कुल 112 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 11 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, rec.haryanahealthhisar.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च को शुरू की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DHFWS हिसार भर्ती 2023 आवेदन लिंक

    DHFWS हिसार भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

    हिसार जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति द्वारा निकाली गई भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लीकेशन के दौरान 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये ही है।

    यह भी पढ़ें - Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय में 127 पर्सनल असिस्टेंट भर्ती हेतु आवेदन शुरू

    बता दें कि हिसार जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति द्वारा जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 28 फरवरी 2023 को जारी की गई थी। जिन पदों के लिए आवदेन आमंत्रित किए जा रहे हैं, उनमें डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, एमएओ (मेल), एएमओ (फीमेल), एकाउंटेंट, एकउंट्स असिस्टेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, एकाउंटेंट (एनटीईपी), सैनिट्री इंस्पेक्टर, लैबोरेट्री टेक्निशियन, मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर, स्टाफ नर्स, एएनएम, सेक्रेटियल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट और अन्य शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें - SSC Selection Post Phase 9: केंद्र सरकार का युवाओं को होली गिफ्ट, 5369 सरकारी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी