Delhi University Recruitment 2025: डीयू में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन करने की लास्ट डेट 04 अक्टूबर
डीयू के दणिक्ष परिसर में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III (नॉन-मेडिकल) और प्रोजेक्ट टेक्निकल-III के पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर निर्धारित की गई है। आवेदन करने से संबंधित पूरी जानकारी यहां देखें।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III (नॉन-मेडिकल) और प्रोजेक्ट टेक्निकल-III के पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर में बतौर प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट टेक्निकल के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर आवेदन करने से संबंधित पूरी डिटेल्स, देख सकते हैं। बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से 04 अक्टूबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III (नॉन-मेडिकल) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और बायोमेडिकल साइंस में पीएचडी की डिग्री व इसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को तीन वर्ष का रिसर्च अनुभव होना चाहिए।
- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I (नॉन-मेडिकल) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातकोत्तर व समकक्ष विषय में बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी आदि की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
- प्रोजेक्ट टेक्निकल-III (नॉन-मेडिकल) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी में तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
Delhi University Recruitment 2025: कैसे करें अप्लाई
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट व प्रोजेक्ट टेक्निकल के पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी फोटो और सीवी को ईमेल एड्रेस पर भेजना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों के आवेदन-पत्र को शॉर्टलिस्ट करके उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कोई टीए व डीए प्रदान नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू वाले दिन अपनी डिग्री, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेजों को अपने साथ लाना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।