Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCRAS Recruitment 2025: ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर जल्द करें अप्लाई, 10वीं पास भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:31 AM (IST)

    केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से ग्रुप-ए बी और सी के लिए उम्मीदवार अब केवल 22 सितंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से ग्रुप-ए बी और सी के कुल 394 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए आयु-सीमा पदानुसार निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    CCRAS Recruitment 2025: यहां देखें पूरी डिटेल्स।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास केवल दो दिन का समय है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर आवेदन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तय तिथि से पहले अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। परिषद की ओर से आवेदन केवल 22 सितंबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 394 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ऐसे में जो उम्मीदवार सरकारी पदों पर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    ग्रुप-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, ग्रुप-बी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष और ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। ग्रुप-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये और प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये, ग्रुप-बी के पदों पर आवेदन करने के लिए प्रोसेसिंग फीस 200 रुपये और एप्लीकेशन फीस 500 रुपये और ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए प्रोसेसिंग फीस 100 रुपये और एप्लीकेशन फीस 200 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा, एससी एवं एसटी ईडब्ल्यूएस, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट प्रदान की गई है।

    शैक्षणिक योग्यता

    1. ग्रुप-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पैथोलॉजी में एमडी और आयुर्वेद में एमडी व एमएस की डिग्री होनी चाहिए।
    2. ग्रुप-बी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एम फार्मा, बीएससी नर्सिंग या पद से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
    3. ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं या बारहवीं, एम फार्मा, एमएससी (मेडिकल प्लांट), एम फार्मा (फार्माकोलॉजी) और पद संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: RPSC Assistant Professor Vacancy 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन कल से शुरू, यहां rpsc.rajasthan.gov.in से कर सकेंगे अप्लाई