Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUSB Recruitment 2023: आज से करें दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में 32 नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन

    CUSB Recruitment 2023 दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में 32 ग्रुप ए ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार 12 जुलाई से शुरू हो गई है जो कि 11 अगस्त तक चलेगी। ग्रुप सी में लोवर डिविजन क्लर्क (LDC) सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट लैबोरेट्री असिस्टेंट लैबोरेट्री अटेंडेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती होनी है।

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 12 Jul 2023 12:24 PM (IST)
    Hero Image
    CUSB Recruitment 2023: उम्मीदवारों को CUSB की आधिकारिक वेबसाइट, cusb.ac.in पर अप्लाई करना होगा।

    CUSB Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) द्वारा ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 32 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 12 जुलाई से शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 11 जुलाई को जारी भर्ती अधिसूचना (सं.CUSB/Advt./41/2023) के अनुसार सबसे अधिक रिक्तियां ग्रुप सी के पदों के अंतर्गत लोवर डिविजन क्लर्क (LDC) की हैं। वहीं, ग्रुप सी के अन्य पद सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट, स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, लैबोरेट्री असिस्टेंट, लैबोरेट्री अटेंडेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUSB Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

    दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञापित ग्रुप सी पदों के साथ-साथ ग्रुप बी में प्राइवेट सेक्रेट्री, असिस्टेंट इंजीनियर, पर्सनल असिस्टेंट और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) और ग्रुप के अंतर्गत इंटर्नल ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और हिंदी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन ऑलाइन मोड में सबमिट कर सकते है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को CUSB की आधिकारिक वेबसाइट, cusb.ac.in पर विजिट करना होगा और फिर भर्ती सेक्शन में जाना होगा, इसके बाद इस पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    CUSB Recruitment 2023: ये उम्मीदवार कर पाएंगे आवेदन

    ग्रुप सी के अंतर्गत एमटीएस पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास, लाइब्रेरी और लैब अटेंडेंट के लिए 10+2 और एलडीसी के लिए स्नातक होना चाहिए। वहीं लैब असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों को केमिस्ट्री या एग्रीकल्चर या फार्मेसी में स्नातक और कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इन सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है। अन्य पदों के लिए योग्यता जरूरी योग्यता मानदंड के लिए अधिसूचना लिंक पर जाएं।

    यह भी पढ़ें - BPSC Teacher Recruitment: अब 15 जुलाई तक करें बिहार 1.7 लाख शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन, बढ़ी आखिरी तारीख