Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISF में 540 हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन आज से, 12वीं पास के लिए भर्ती

    By JagranEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 09:00 AM (IST)

    CISF Recruitment 2022 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 418 हेड कॉन्स्टेबल और 122 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों समेत कुल 540 पदों की अस्थाई भर्ती निकाली है। आवेदन आज 26 सितंबर से किए जा सकेंगे और आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।

    Hero Image
    सीआइएसएफ भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक भर्ती पोर्टल, cisfrectt.in पर करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CISF Recruitment 2022: सीआइएसएफ में नौकरी में सरकारी नौकरी के इच्छुक और सीआइएसएफ हेड कॉन्स्टेबल या एएसआइ भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के कुल 540 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सीआइएसएफ द्वारा द्वारा भर्ती विज्ञापन के मुताबिक 418 हेड कॉन्स्टेबल और 122 एएसआइ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, 26 सितंबर 2022 से किए जा सकते हैं और निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - ITBP Recruitment: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 126 सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

    CISF Recruitment 2022: कहां और कैसे करें हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन?

    सीआइएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, cisfrectt.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी लेटेस्ट फोटो, हस्ताक्षर और अपने डॉक्यूमेंट्स की कॉपियों को अपलोड करना होगा, इसलिए इन्हें पहले से ही स्कैन करके सेव कर लें। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, रूपे कार्ड, यूपीआइ) आदि से करना होगा। हालांकि, उम्मीदवार एबीआइ के बैंक चालान के माध्यम से भी शुल्क जमा कर सकेंगे।

    CISF हेड कॉन्स्टेबल, ASI भर्ती 2022 अधिसूचना लिंक

    CISF हेड कॉन्स्टेबल, ASI भर्ती 2022 आवेदन लिंक

    CISF Recruitment 2022: कौन कर सकता है हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन?

    सीआइएसएफ द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 25 अक्टूबर 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।