Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISF Head Constable: सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 01:50 PM (IST)

    CISF Head Constable Vacancy 2023 सीआईएसएफ की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत 215 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे 30 अक्टूबर से 28 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकेगा।

    Hero Image
    CISF Head Constable Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। CISF Head Constable Recruitment 2023: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में भर्ती होकर देश की सेवा करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है। सीआईएसएफ में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2023 से शुरू की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र 28 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी निर्धारित की गयी गयी योग्यता अवश्य चेक कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISF Head Constable Vacancy 2023: क्या है योग्यता

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और साथ ही उम्मीदवारों ने खेल और एथलेटिक्स में राज्य/ राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त 2023 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

    इन सबके लिए अलावा अभ्यर्थी को शारीरिक मापदंड के लिए निर्धारित की गयी योग्यता भी पूर्ण करनी होगी। भर्ती में शामिल होने से पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके या अधिसूचना पढ़कर पूरी जानकारी हासिल कर लें उसके बाद ही आवेदन करें।

    CISF Head Constable Recruitment 2023: एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को शुल्क भी जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। महिला, एससी, एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना है, इस वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- EMRS Recruitment 2023: टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल सहित नॉन टीचिंग पदों पर तुरंत कर लें आवेदन, कल है लास्ट डेट