Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh JBT Recruitment 2023: चंडीगढ़ जेबीटी टीचर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, यहां से करें आवेदन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 01:27 PM (IST)

    Teacher Recruitment 2023 शिक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जूनियर बेसिक टीचर (जीबीटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2023 निर्धारित की गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है वे बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    Chandigarh JBT Recruitment 2023: चंडीगढ़ जेबीटी टीचर भर्ती के लिए कल तक कर सकते हैं अप्लाई।

    Chandigarh JBT Recruitment 2023: टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए चंडीगढ़ जेबीटी टीचर भर्ती 2023 में शामिल होने का अंतिम मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 सितंबर निर्धारित की गयी है, इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर या इस पेज पर दिए लिंक से भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JBT Teacher Recruitment 2023: इन स्टेप्स से करें अप्लाई

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर Link for apply online for the post of JBTs लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अभ्यर्थी नए पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें और उसके बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    Chandigarh JBT Recruitment 2023 Application Form Direct Link

    आवेदन शुल्क

    आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 1000 रुपये और एससी के लिए 500 रुपये तय की गयी है। अभ्यर्थी आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

    चयन प्रक्रिया

    इस भर्ती में चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करके मेरिट लिस्ट में जगह प्राप्त करेंगे उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जायेगा। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए 293 पद भरे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC Recruitment 2023: जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए अब 5512 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई