Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC Recruitment 2023: जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए अब 5512 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 12:43 PM (IST)

    UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन की ओर से जूनियर असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर कम क्लर्क भर्ती के लिए पदों की संख्या में 1681 पदों की बढ़ोत्तरी की गयी है। अब यह भर्ती कुल 5512 पदों पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 3 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    Hero Image
    UPSSSC Recruitment 2023: जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़कर हुई 5512, 3 अक्टूबर तक करें आवेदन।

    UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क, स्टेनो पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए पदों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। यूपीएसएसएससी की ओर से पहले यह भर्ती 3831 पदों पर की जानी थी जिसमें अब UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर कम क्लर्क के 1518 पद, स्पेशल सिलेक्शन लिस्ट के लिए 163 पदों में इजाफा किया है। इस प्रकार से कुल 1681 पदों की बढ़ोत्तरी की गयी है। इस प्रकार से अब यूपीएसएसएससी की ओर से इस भर्ती के लिए कुल 5512 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023: 3 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

    जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको बता कि इसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर या नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

    UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 Application Form Direct Link

    आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा। यह शुल्क सभी वर्गों के लिए समान है।

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का UPSSSC PET 2022 का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और CCC सर्टिफिकेट होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

    UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023: कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन के लिए लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर पायेंगे।

    यह भी पढ़ें- RSPCB Recruitment 2023: राजस्थान के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें डिटेल