Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Coast Guard NAVIK GD, DB भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, इस डेट से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 12:53 PM (IST)

    इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से नाविक जनरल ड्यूटी के लिए 260 पद और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के लिए 40 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती (CGEPT-02/ 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक पूर्ण की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे।

    Hero Image
    Indian Coast Guard NAVIK GD, DB भर्ती की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी/ डीबी भर्ती (Indian Coast Guard CGEPT-02/ 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी कोस्ट गार्ड में शामिल होने का सपना देख रहे हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए 11 फरवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया में भाग लें सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ICG की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन की लास्ट डेट 25 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में Navik General Duty GD पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10+2 (इंटरमीडिएट) फिजिक्स/ मैथमेटिक्स विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा Navik Domestic Branch DB पदों अपर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 22 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 के बीच हुआ हो।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा और यहां CGEPT के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर (CGEPT) - 02/2025 बैच लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर उम्मीदवारों को ‘क्रिएट एकाउंट’ लिंक के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

    कितनी लगेगी फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अनरिजर्व/ ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क के रूप में 300 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से नाविक जनरल ड्यूटी के लिए 260 पद और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के लिए 40 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- CISF Constable Driver Recruitment 2025: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 3 फरवरी से