Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCI Recruitment 2023: कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 93 पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 12:56 PM (IST)

    Cotton Corporation of India Recruitment 2023 भारतीय कपास निगम लिमिटेड की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 13 अगस्त 2023 तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in पर उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    CCI Recruitment 2023: सीसीआई में 93 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई।

    CCI Recruitment 2023: सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है। कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार सीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2023 निर्धारित की गयी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 93 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cotton Corporation of India Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

    • सीसीआई भर्ती 2023 में आवेदन करने आपको सबसे पहले भारतीय कपास निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाना है।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको RECRUITMENT AGAINST VARIOUS POSTS का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
    • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको To Register पर क्लिक करना है।
    • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप Already Registered? To Login पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
    • अंत में उम्मीदवार आवेदन फीस सबमिट करने के बाद पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

    कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2023 आवेदन पत्र डायरेक्ट लिंक

    आवेदन शुल्क

    आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी को 1500 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

    CCI Recruitment 2023: आयु सीमा

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गयी है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    Cotton Corporation of India Recruitment 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।