BTSC: बिहार में लैब, ईसीजी, एक्स-रे टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर नौकरी पाने का मौका, यहां दिए सीधे लिंक से करें अप्लाई
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से लैब ईसीजी एक्स-रे टेक्नीशियन OT असिस्टेंट के बम्पर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से लैब, ईसीजी, एक्स-रे टेक्नीशियन, OT असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। बीटीएसई की ओर से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू की जा चुकी है। ऐसे में इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
आधिकारिक साइट के अलावा अभ्यर्थी इस पेज पर दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके आसानी से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 अप्रैल 2025 तय की गई है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती में माध्यम से मेडिकल क्षेत्र के कुल 6134 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- ओटी असिस्टेंट: 1683 पद
- लैब टेक्नीशियन: 2969 पद
- ईसीजी टेक्नीशियन: 242 पद
- एक्स-रे टेक्नीशियन: 1240 पद
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित विषयों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण किया हो और साथ पदानुसार डिप्लोमा/ डिग्री आदि प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। महिला वर्ग एवं आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी गई है। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया एवं शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पोर्टल पर पहले To Register पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए जनरल, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 600 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 150 रुपये भुगतान करना होगा। बिहार राज्य से बाहर के राज्यों के सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क चाहे महिला हो या पुरुष 600 रुपये जमा करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।