Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BTSC Recruitment 2025: बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के बंपर पदों सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द कर लें अप्लाई

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 11:55 AM (IST)

    बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 3623 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 1 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

    Hero Image
    BTSC Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के बंपर पदों पर भर्ती (BTSC SMO Recruitment 2025) निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2025 से शुरू कर दी गया है जो निर्धारित अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे में पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर BTSC की ऑफिशियल btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 3623 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (मूर्च्छक) 988 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (चर्म रोग) 86 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (ई०एन०टी०) 83 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (जेनरल सर्जन) 542 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (स्त्री रोग) 542 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (माइक्रोबायोलॉजी) 19 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (नेत्र रोग) 43 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (हड्डी रोग) 124 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (शिशु रोग) 617 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (पैथोलॉजी) 75 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (फिजिशियन) 306 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (मनोचिकित्सक) 14 पद
    विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (रेडियोलॉजी) 184 पद

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर What's New में आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करके पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें। अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    BTSC SMO Application Form 2025 link

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग एवं बिहार राज्य से बाहर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ महिला अभ्यर्थियों (बिहार राज्य के मूल निवासी) को शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी पदानुसार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- PNB SO Recruitment 2025: पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टार्ट, योग्यता, फीस सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक