BTSC ITI Instructor Recruitment: बिहार में व्यवसाय अनुदेशक भर्ती के लिए आज तक कर सकते हैं अप्लाई, ये रहा लिंक
BTSC ITI Instructor Recruitment 2023 बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से आईटीआई इंस्ट्रक्टर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है। जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे तुरंत ही इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। BTSC ITI Instructor Recruitment 2023: बिहार में आईटीआई इंस्ट्रक्टर यानी कि व्यवसाय अनुदेशक के पदों पर भर्ती चल रही है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 3 नवंबर 2023 निर्धारित है। ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए तुरंत ही बीटीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले एक बार निर्धारित की गयी योग्यता की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।
BTSC Bihar Recruitment 2023: कौन ले सकता है इस भर्ती में भाग
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट या नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट एवं तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती से जुड़ी अधिक एवं विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
BTSC ITI Instructor Recruitment 2023 Apply Online
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भर सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।
आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को तय शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ईबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, जनरल, ईबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस (महिला) वर्ग के लिए 150 रुपये तय किया गया है।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण कॉउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- HARTRON Recruitment 2023: हरियाणा में नेटवर्किंग असिस्टेंट, इंजीनियर सहित अन्य पदों पर आज तक आवेदन का मौका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।