Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HARTRON Recruitment 2023: हरियाणा में नेटवर्किंग असिस्टेंट, इंजीनियर सहित अन्य पदों पर आज तक आवेदन का मौका

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 07:35 AM (IST)

    HARTRON Various Vacancy 2023 हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 2 नवंबर 2023 निर्धारित है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म नहीं भरा है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

    Hero Image
    HARTRON Recruitment 2023 के लिए आज तक कर सकते हैं आवेदन।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। HARTRON Recruitment 2023: हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (HARTRON) में डाटा एंट्री ऑपरेटर, नेटवर्किंग इंजीनियर्स एवं नेटवर्किंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक किसी कारणवश इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म नहीं भरा है वे उनके लिए बस आज तक का ही मौका शेष है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2023 निर्धारत है इसलिए पात्र अभ्यर्थी बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HARTRON Various Vacancy 2023: कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.hartron.org.in पर जाएं। इसके बाद Opportunities लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आप मांगी गयी सभी डिटेल्स दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अंत में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में युजी- पीजी डिग्री/ डिप्लोमा आदि किया हो। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

    HARTRON Recruitment 2023: इन पदों पर हो रही है भर्ती

    हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से यह भर्ती कुल 129 पदों पर निकाली गयी है। इसमें से एंट्री ऑपरेटर के लिए 115 पदों, नेटवर्किंग इंजीनियर्स के लिए 5 पद और नेटवर्किंग असिस्टेंट के लिए 9 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    इस भर्ती में जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनको टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। टेस्ट से कुछ दिन पूर्व उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए जाएंगे। जो उमीदवार इसमें निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड पशुचिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, जल्द करें अप्लाई