Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BTSC Insect Collector Recruitment: बिहार में कीट संग्रहणकर्ता पदों पर हो रही भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 08:48 AM (IST)

    बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से कीट संग्रहणकर्ता पदों पर भर्ती (BTSC Insect Collector Vacancy) निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 5 मार्च तय की गई है। जो भी अभ्यर्थी इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    Hero Image
    BTSC Insect Collector Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार टेक्निकल सर्विसेज कमीशन (BTSC) की ओर से कीट संग्रहणकर्ता (Insect Collector) पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की खोज कर रहे हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से BTSC की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने एवं आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 5 मार्च 2025 तय की गई है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2/ विज्ञान) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम न हो। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार होगी।

    आवेदन कैसे करें

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर What's New में भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
    • अगले पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
    • नए पेज पर पहले To Register के आगे Click here पर जाएं और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • अब Already Registered? To Login पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    कितना लगेगा शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। कैटेगरी के अनुसार जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 600 रुपये और एससी, एसटी, पीएच को 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम से जमा की जा सकती है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025: बिहार कचहरी न्याय मित्र भर्ती के लिए जल्द कर लें आवेदन, 15 फरवरी है लास्ट डेट