Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025: बिहार कचहरी न्याय मित्र भर्ती के लिए जल्द कर लें आवेदन, 15 फरवरी है लास्ट डेट

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 02:28 PM (IST)

    बिहार में ग्राम कचहरी न्याय मित्र के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी लॉ में ग्रेजुएशन कर चुके हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा।

    Hero Image
    Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार राज्य के विभिन्न ग्राम कचहरियों अथवा उसकी न्यायपीठ को सहायता के लिए ग्राम कचहरी के लिए न्याय मित्र के पदों पर भर्ती (Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025) निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से पंचायती राज विभाग बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन से पहले चेक करें पात्रता

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट नियमनुसार दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    इस तरीके से स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

    • इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से जुड़े ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करना है।
    • अब आपको Click Here to Online Apply पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
    • New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
    • इसके बाद पूर्ण रूप से सबमिट किये हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
    • इस भर्ती में सभी वर्ग के अभ्यर्थी चाहे वे पुरुष हों या महिला निशुल्क रूप से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

    निशुल्क भर सकते हैं फॉर्म

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा। सभी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं।

    चयन प्रक्रिया

    बिहार न्याय मित्र पदों पर ग्रेजुएशन (लॉ) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2436 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- CISF Constable Driver Vacancy 2025: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों के लिए आवेदन स्टार्ट, 4 मार्च तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका