Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSSC Recruitment 2025: बिहार में सब-स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आज से शुरू हो रहे आवेदन, पात्रता सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 12:30 PM (IST)

    बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (बीएसएससी) की ओर से राज्य में Sub Statistical Officer/ Block Statistical Officer के 682 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस आज यानी 1 अप्रैल से शुरू हो रही है जो 19 अप्रैल तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    BSSC Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से राज्य में अवर सांख्यिकी पदाधिकारी/ प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी (SSO/ BSO) के 682 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 अप्रैल से शुरू हो रही है एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार Sub Statistical Officer/ Block Statistical Officer पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे तुरंत ही BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्यता एवं मापदंड

    बिहार सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर/ ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/ गणित/ सांख्यिकी विषय में से किसी एक में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। पासकोर्स के रूप में इन विषयों से स्नातक की डिग्री या पूरक विषय (subsidiary) के साथ स्नातक में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी इस पद के लिए आवेदन के लिए पात्र हैं।

    शैक्षिक योग्यता के अलावा न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, ओबीसी (महिला एवं पुरुष), अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष, एससी/ एसटी (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष तय की गई है। सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में कोटिवार 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस

    इस भर्ती में एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म भरना होगा। अंत में वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। पूर्ण रूप से फॉर्म को भरकर अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट निकलना न भूलें।

    नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

    आवेदन के साथ सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों और बिहार राज्य के सभी कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 540 रुपये जमा करना होगा। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए), सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति / जनजाति के समान) और सभी श्रेणी की महिलाओं (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी) के लिए शुल्क 135 रुपये तय किया गया है। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, फॉर्म भरने के लिए ये हैं आवश्यक दस्तावेज