Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSSC CGL 4 Vacancy 2025: बिहार सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 1481 पदों के लिए इस डेट तक फॉर्म भरने का मौका

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:33 AM (IST)

    बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से सीजीएल 4th श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन स्टार्ट हो गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फीस जमा करने की लास्ट डेट 17 सितंबर एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 सितंबर निर्धारित है।

    Hero Image
    BSSC CGL 4 Vacancy 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से स्नातक स्तरीय पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन (वि० सं०-05/25) (BSSC CGL 4 Recruitment 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 17 सितंबर एवं फॉर्म पूर्ण करने की लास्ट डेट 19 सितंबर 2025 निर्धारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती विवरण

    बीएसएससी की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 1481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    • असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर: 1064 पद
    • प्लानिंग असिस्टेंट: 88 पद
    • जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट: 05 पद
    • डाटा एंट्री ऑपरेटर: 01 पद
    • ऑडिटर: 125 पद
    • ऑडिटर को-ऑपरेटिव सोसाइटीज: 198 पद

    कौन ले सकता है भर्ती में भाग

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार किसी भी स्ट्रीम स्नातक/ बीसीए/ बीकॉम/ बीएससी/ PGDCA आदि किया हो। इसके साथ ही 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
    • इसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर सकते हैं।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन के साथ सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 540 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ दिव्यांग और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के रूप में 135 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली हाई कोर्ट में अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 26 अगस्त से होंगे स्टार्ट