DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली हाई कोर्ट में अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 26 अगस्त से होंगे स्टार्ट
DSSSB की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में अटेंडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त से स्टार्ट की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी 10th कक्षा उत्तीर्ण हैं वे इसमें भाग लेने के लिए पात्र होंगे। भर्ती के लिए चयन परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट में अटेंडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होकर 24 सितंबर 2025 तक पूर्ण की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से डीएसएसएससबी के OARS पोर्टल dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकेंगे।
कौन ले सकेगा भर्ती में भाग
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता बोर्ड/ संस्थान से मैट्रिक/ 10th उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 334 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार पदों का विवरण निम्नलिखित है-
- कोर्ट अटेंडेंट: 295 पद
- कोर्ट अटेंडेंट (S): 22 पद
- कोर्ट अटेंडेंट (L): 1 पद
- रूम अटेंडेंट (H): 13 पद
- सेक्योरिटी अटेंडेंट: 03 पद
DSSSB Delhi High Court Advt No 03/2025 Notification 2025
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के साथ उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार एवं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
इस तरीके से कर सकेंगे अप्लाई
भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर भरा जा सकेगा। आवेदन के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले कॉमन एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको अगले चरण इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। जो अभ्यर्थी अंतिम लिस्ट में जगह प्राप्त करेंगे उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।