Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BSF Constable GD: बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल जीडी पदों पर निकली भर्ती, पात्रता सहित पूरी डिटेल यहां से करें प्राप्त

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 03:30 PM (IST)

    बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत जीडी कॉन्स्टेबल के 275 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें से 127 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए वहीं 148 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2024 तय की गई है।

    Hero Image
    BSF Constable GD Recruitment के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बीएसएफ की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2024 तय की गई है। जो भी अभ्यर्थी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 275 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/ मैट्रिक पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित स्पोर्ट्स में पार्टिसिपेट किया हो/ मेडल हासिल किया हो आवेदन कर सकते हैं। स्पोर्ट्स से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में स्पोर्ट्स कोटा के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

    शारीरिक मानदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी का सीना बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होना चाहिए। महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम लम्बाई 157 सेमी तय की गई है।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • बीएसएफ कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Current Recruitment Openings में APPLY HERE पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको मांगी गई डिटेल भरकर पहले पंजीकरण करना होगा।
    • इसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • फॉर्म को सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में आवेदन करने के साथ किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है, अर्थात सभी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क रूप से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें। 

    यह भी पढ़ें- HP High Court Recruitment 2024: एचपी हाई कोर्ट में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 31 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई