BPSC Recruitment: बिहार में असिस्टेंट प्राेफेसर के पदों पर निकली भर्ती, 28 Jan तक करें आवेदन, ये रही फुल डिटेल
जारी सूचना के अनुसार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अनारक्षित महिला पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 220 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2024 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के ये मांगी है आयु सीमा
जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है। इसके अलावा, बिहार स्टेट हेल्थ सर्विस कैडर में कार्यरत डॉक्टरों की आयु सीमा 50 वर्ष मांगी गई है। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और अप्लाई करें, क्योंकि गड़बड़ी पकड़ में आने पर कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: बीपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
बीपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, आवेदन प्रपत्र भरें। अब रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।