BPSC LDC Recruitment 2025: आवेदन करने का आज आखिरी मौका, ऐसे करें खुद घर बैठे अप्लाई
बीपीएससी की ओर से जारी किए गए लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो निर्धारित फीस का भुगतान कर आप आज आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इंटरमीडिएट कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर आवेदन नहीं किया है, उनके पास आज आवेदन करने का आखिरी मौका है। बीपीएससी की ओर से कुल 26 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो गई थी। साथ ही आयोग की ओर से परीक्षा से संबंधित शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान होना भी चाहिए।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
- लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
- आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस का भी भुगतान करना होगा। सामान्य उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये, बिहार राज्य के एससी व एसटी, बिहार राज्य की सभी स्थाई निवासी महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा।
ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म
- बीपीएससी एलडीसी का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। अब आवश्यक जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- आवश्यक स्कैन दस्तावेज और ऑनलाइन फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य अध्ययन, विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट निर्धारित की गई है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।