Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC MTS Havaldar: एसएससी एमटीएस हवलदार फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन, 31 जुलाई तक त्रुटि-सुधार का मौका

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:02 PM (IST)

    एसएससी की ओर से एमटीएस हवलदार आवेदन पत्र में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो आज ओपन कर दी गई है जो 31 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी। जिन भी उम्मीदवारों से फॉर्म भरने में गलती हो गई है वे ऑनलाइन माध्यम से इसमें संशोधन कर सकते हैं। पहली बार करेक्शन करने पर 200 और दूसरी पर सुधार करने पर 500 रुपये फीस जमा करनी होगी।

    Hero Image
    SSC MTS Vacancy 2025: करेक्शन विंडो ओपन, 31 जुलाई तक कर सकते हैं सुधार।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) हवलदार भर्ती 2025 के लिए 26 जून से 25 जुलाई तक एप्लीकेशन प्रॉसेस पूर्ण की गई है। ऐसे उम्मीदवार जिनसे एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है तो एसएससी की ओर से आज यानी 29 जुलाई से करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। अभ्यर्थी 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। फॉर्म में सुधार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉग इन के माध्यम से किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना लगेगा शुल्क

    एसएससी एमटीएस फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर उम्मीदवार दूसरी बार फॉर्म में करेक्शन करना चाहेंगे तो 500 रुपये चार्जेस देना होगा। करेक्शन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

    कैसे करें फॉर्म में करेक्शन

    • एसएससी एमटीएस फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन पर क्लिक करना होगा।
    • अब अपनी डिटेल दर्ज करके फॉर्म को ओपन कर लें।
    • जिन फील्ड्स में त्रुटि हुई है उनमें सुधार करें।
    • निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को दोबारा सबमिट कर दें।
    • अंत में एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ लिए सुरक्षित रख लें।

    SSC MTS Correction Window Link

    कब होगा एग्जाम

    इस भर्ती के लिए एसएससी की ओर से परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित कर दी गई है। एसएससी एमटीएस हवलदार पदों के लिए परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व एवं एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी किये जायेंगे। सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किये जायेंगे, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।

    कितने पदों पर होगी भर्ती

    एसएससी की ओर से इस भर्ती के जरिये मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 4375 पदों पर भर्ती करेगा वहीं हवलदार के 1089 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- BSF Recruitment 2025: बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर आवेदन शुरू, 10th-ITI पास कर सकते हैं अप्लाई