Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Clerk Recruitment 2025: लोवर डिवीजन क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई, परीक्षा 20 सितंबर को...

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 01:26 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से BPSC LDC Vacancy 2025 के लिए आवेदन स्टार्ट हो गए हैं जो 29 जुलाई तक जारी रहेंगे। जो भी उम्मीदवार इंटर पास होने के साथ कंप्यूटर चलाने एवं टाइपिंग का ज्ञान रखते हैं वे इसमें भाग लेने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 29 सितंबर 2025 को करवाया जाएगा।

    Hero Image
    BPSC Clerk Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से लोवर डिवीजन क्लर्क भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC LDC पदों के लिए योग्यता

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का इंटरमीडिएट/ 12th क्लास उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष एवं एससी, एसटी वर्ग के लिए 42 साल तय की गई है।

    इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

    • BPSC LDC 2025 Application Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
    • नए पोर्टल पर पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करें और पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन को पूरा कर लें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    फीस

    आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 600 रुपये फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी, महिला एवं पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा।

    प्रीलिम एग्जाम डेट घोषित

    बीपीएससी की ओर से इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि की घोषणा की जा चुकी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक "बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय, पटना में निम्न वर्गीय लिपिक के कुल 26 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन सं.-43/2025 की प्रारम्भिक परीक्षा दिनांक-20.09.2025 को सम्भावित है।"

    यह भी पढ़ें- BPSC Exam Date 2025: बीपीएससी 71वीं, ASO एवं लोवर डिवीजन क्लर्क भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित, परीक्षाएं इन डेट्स में...