Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Exam Date 2025: बीपीएससी 71वीं, ASO एवं लोवर डिवीजन क्लर्क भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित, परीक्षाएं इन डेट्स में...

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 03:56 PM (IST)

    बीपीएससी की ओर से 71st प्रीलिम एग्जाम ASO एवं लोवर डिवीजन क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए डेट्स की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) एग्जाम का आयोजन 10 सितंबर एएसओ प्रीलिम एग्जाम 13 सितंबर एवं लोवर डिवीजन क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर को किया जायेगा।

    Hero Image
    BPSC Exam Date 2025: 71st, ASO LDC एग्जाम डेट घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (प्रीलिम) एग्जाम डेट में बदलाव किया गया है। बीपीएससी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in पर साझा की गई डिटेल के मुताबिक बीपीएससी 71st प्रीलिम का एग्जाम अब 10 सितंबर की बजाय 13 सितंबर 2025 को एवं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर की बजाय 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोवर डिवीजन क्लर्क भर्ती परीक्षा का भी एलान

    इन भर्तियों में बदलाव के साथ ही बीपीएससी की ओर से लोवर डिवीजन क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए भी एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2025 को राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर करवाया जायेगा।

    भर्ती विवरण

    बीपीएससी की ओर से इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025 के जरिये कुल 1298 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) भर्ती के जरिये कुल 41 पदों पर भर्ती की जाएगी। लोवर डिवीजन भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 41 रिक्त पदों को भरा जायेगा।

    एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी

    आपको बता दें कि जिन भी उम्मीदवारों ने इन भर्तियों के लिए आवेदन किया है उनको एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे। सभी परीक्षार्थी ध्यान रखें कि वे जब भी एग्जाम देने सेंटर पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट) अपने साथ लेकर जाएं ताकि आपका वेरिफिकेशन हो सके। बिना पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा होम में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • बीपीएससी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
    • अब आपको मांगी गई जानकारी भरकर लॉग इन करना होगा।
    • इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली में जेल वार्डर, PGT समेत विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती का एलान, आवेदन 8 जुलाई से होंगे स्टार्ट