BPSC 68th Prelims: अब 30 दिसंबर तक करें बिहार 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा हेतु आवेदन, आयोग ने बढ़ाई डेट
BPSC 68th Prelims 2023 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानि 20 दिसंबर को समाप्त होनी थी। उम्मीदवार अब 30 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। BPSC 68th Prelims 2023: बिहार राज्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा हेतु आवेदन की प्रक्रिया की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। आयोग द्वारा आज, 20 दिसंबर को जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अब 30 दिसंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीकरण का आज अंतिम दिन था। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अपना अप्लीकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सीधे ऑनलाइन अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि बीपीएससी ने 68वें प्रिलिम्स के लिए अधिसूचना 18 नवंबर को की थी और आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हुई थी।
- इस लिंक से देखें आवेदन तिथि विस्तार सूचना
- BPSC 68th प्रिलिम्स 2023 के लिए अधिसूचना लिंक
- BPSC 68th प्रिलिम्स 2023 के लिए आवेदन लिंक
बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 600 रुपये परीक्षा शुल्क लेने की भी घोषणा की है। हालांकि, बिहार राज्य के एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये ही है। परीक्षा शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीपीएससी 68वें प्रिलिम्स के लिए आवेदन के अंतर्गत परीक्षा शुल्क का भी भुगतान उम्मीदवारों को अब 30 दिसंबर तक करना होगा।
यह भी पढ़ें - BPSC 68th Prelims 2023: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन 20 दिसंबर तक, ऐसे करें अप्लाई
BPSC 68th Prelims: बिहार लोक सेवा आयोग इन 281 पदों के लिए आयोजित करेगा परीक्षा
बीपीएससी द्वारा 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से बिहार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 281 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इन पदों में सबसे अधिक 60 रिक्तियां अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में प्रखंड एससी एसटी पदाधिकारी की हैं। दूसरी सबसे अधिक 40 रिक्तियां पंचायती राज विभाग में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी की हैं। इसके बाद तीसरी सबसे अधिक 39 रिक्तियां राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष की हैं। सभी पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या जानने के लिए उम्मीदवार परीक्षा अधिसूचना देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।