Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 68th Prelims 2023: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन 20 दिसंबर तक, ऐसे करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 07:45 AM (IST)

    BPSC 68th Prelims 2023 बीपीएससी 68वीं सीसीई परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वालों को बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा जो कि 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 12 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    बीपीएससी 68वीं सीसीई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि निर्धारित हो गई है।

    एजुकेशन डेस्क। BPSC 68th Prelims 2022: बीपीएससी 68वीं सीसीई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि निर्धारित हो गई है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से चल रही है। अब ऐसे में, जो उम्मीदवार बीपीएससी 68वीं परीक्षा 2022-23 में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर, 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा, कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से फिलहाल 281 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैकेंसी डिटेल्स

    जनरल कैटेगिरी के 129, ओबीसी 39, ईओबीसी 38, ओबीसी फीमेल 5, ईडब्लूएस 25, एससी 39, एसटी 04

    इस परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वालों को बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा, जो कि 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद, उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 12 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। वहीं मेंस एग्जाम में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को 11 अगस्त 2022 को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा, कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

    How to Apply for BPSC 68th Exam 2023: बीपीएससी 68वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    बीपीएससी 68वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, अब, वेबसाइट पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब उसके बाद, आपको सभी विवरण भरने होंगे। इसके बाद, दस्तावेज़ अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।