Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 1.7 Lakh Teacher Recruitment: आज ही कर लें बिहार 1.7 लाख शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रैक्टिस

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 08:44 AM (IST)

    BPSC 1.7 Lakh Teacher Recruitment 2023 बिहार में PRT TGT PGT और अन्य के 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1 ...और पढ़ें

    Hero Image
    BPSC 1.7 Lakh Teacher Recruitment 2023: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए डेमो अप्लीकेशन onlinebpsc.bihar.gov.in पर।

    BPSC Bihar 1.7 Lakh Teacher Recruitment 2023: बिहार में 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया वीरवार, 15 जून 2023 से शुरू होने वाली है। इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने PRT, TGT, PGT और अन्य शिक्षक के कुल 1.7 लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रैक्टिस हेतु Demo Online Application (Beta Version / Test Application) का मौका दिया है। इसके लिए बीपीएससी ने अप्लीकेशन विंडो शनिवार, 10 जून से ओपेन की हुई है औ इसे आज यानी मंगलवार, 13 जून 2023 को बंद कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई

    BPSC 1.7 Lakh Teacher Recruitment 2023: कहां और कैसे करें ऑनलाइन आवेदन की प्रैक्टिस?

    बिहार 1.7 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रैक्टिस के लिए उम्मीदवारों को राज्य लोक सेवा आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में पहले पंजीकरण करना होगा और पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। बता दें कि बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन के डेमो/प्रैक्टिस वर्जन को उम्मीदवारों को इसलिए उपलब्ध कराया है ताकि मूल ऑनलाइन आवेदन में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

    बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक, कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 में अध्यापन के लिए 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती अधिसूचना हाल ही में 30 मई को जारी की थी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से 12 जुलाई तक चलनी है।