Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रोफेशनल पदों पर आवेदन स्टार्ट, ग्रेजुएट युवा ऑनलाइन भर सकते हैं फॉर्म, 15 अप्रैल है लास्ट डेट

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 06:47 PM (IST)

    बैंक ऑफ बड़ौदा में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर प्रोफेशनल पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस पद के लिए स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रॉसेस 26 मार्च से शुरू होकर 15 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। इन्हीं डेट्स के अंदर उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 146 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    BOB Professional Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी की करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न डिपार्टमेंट के अंतर्गत प्रोफेशनल पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 26 मार्च 2025 से शुरू कर दी गया है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तुरंत ही BOB की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in/career पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती विवरण

    आपको बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी। इस भर्ती के जरिये कुल 146 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण नीचे टेबल से देख सकते हैं-

    पद का नाम पदों की संख्या
    डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DDBA)
    प्राइवेट बैंकर - रेडियंस प्राइवेट 3
    ग्रुप हेड
    टेरिटरी हेड 17
    सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर 101
    वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) 18
    प्रोडक्ट हेड - प्राइवेट बैंकिंग
    पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट 1

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु 57 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • इस भर्ती में भाग लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in/career पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद डिपार्टमेंट चुनकर आप मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 600 रुपये के साथ अन्य चार्ज का भुगतान करना होगा वहीं एससी/ एसटी पीडब्ल्यूडी एवं महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपये (+अन्य चार्ज) जमा करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर नई भर्ती का एलान, आवेदन 10 अप्रैल से होंगे स्टार्ट