Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर नई भर्ती का एलान, आवेदन 10 अप्रैल से होंगे स्टार्ट

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 04:57 PM (IST)

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरकर इसमें शामिल हो सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 9 मई 2025 तय की गई है।

    Hero Image
    RRB ALP Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 9 मई 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी Railway ALP Recruitment 2025 में शामिल होना चाहते और पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए योग्यता

    रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में / डिसिप्लिन में आईटीआई/ ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिक जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन के साथ जारी कर दी जाएगी।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 9970 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। यह नियुक्तियां देशभर के विभिन्न रेलवे जोन में की जाएंगी। जोन के अनुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    रेलवे जोन  पदों की संख्या
    मध्य रेलवे 376
    पूर्व मध्य रेलवे 700
    पूर्व तटीय रेलवे 1461
    पूर्वी रेलवे 768
    उत्तर मध्य रेलवे 508
    उत्तर पूर्वी रेलवे 100
    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 125
    उत्तर रेलवे 521
    उत्तर पश्चिमी रेलवे 679
    दक्षिण मध्य रेलवे 989
    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 568
    दक्षिण पूर्वी रेलवे 796
    दक्षिणी रेलवे 510
    पश्चिम मध्य रेलवे 759
    पश्चिमी रेलवे 885
    मेट्रो रेलवे कोलकाता 225
    कुल पद 9970

    कैसे होगा चयन

    असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1) में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी सीबीटी 1 में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उन्हें सीबीटी 2 एग्जाम में भाग लेना होगा। अंत में अभ्यर्थियों को सीबीएटी (CBAT) और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। सभी चरणों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। फाइनल लिस्ट में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Group D Vacancy 2025: राजस्थान ग्रुप डी के 53 हजार से अधिक पदों पर आवेदन स्टार्ट, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई