BOB LBO Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों पर हो रही भर्ती, यहां दिए सीधे लिंक से करें अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 24 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवार कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से देशभर के विभिन्न राज्यों में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 2500 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है निर्धारित अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी।
ऐसे में इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन से पहले चेक कर लें योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक/ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास बैंक में कार्य करने का एक साल का अनुभव होना चाहिए।
उम्र
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले पोर्टल ibpsonline.ibps.in/boblbojun25/ पर विजिट करो।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य शैक्षिक डिटेल और डॉक्युमेंट जमा करें।
- इसके बाद फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
- कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अब अंत में उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन फीस
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी, ईएसएम वर्ग के लिए आवेदन फीस 175 रुपये तय की गई है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के जरिये देशभर में कुल 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी। स्टेट वाइज रिक्त पदों की संख्या निम्नलिखित है-
- गोवा: 15 पद
- गुजरात: 1160 पद
- जम्मू और कश्मीर: 10 पद
- कर्नाटक: 450 पद
- केरल: 50 पद
- महाराष्ट्र: 485 पद
- ओडिशा: 60 पद
- पंजाब: 50 पद
- सिक्किम: 3 पद
- तमिलनाडु: 60 पद
- पश्चिम बंगाल: 50 पद
- अरुणाचल प्रदेश: 6 पद
- असम: 64 पद
- मणिपुर: 12 पद
- मेघालय: 7 पद
- मिजोरम: 4 पद
- नागालैंड: 8 पद
- त्रिपुरा: 6 पद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।