Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती, तुरंत कर लें अप्लाई, 10 जुलाई है लास्ट डेट

    बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती हो रही है। जो भी अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण होने के साथ कंप्यूटर की नॉलेज एवं कंप्यूटर सर्टिफिकेट (DCA) रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए 10 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये कुल 257 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 07 Jul 2025 09:52 AM (IST)
    Hero Image
    Bihar SCB Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव/ असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के 257 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जून से शुरू की गई थी एवं फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 10 जुलाई 2025 निर्धारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल biharscb.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

    आवेदन से पहले चेक करें योग्यता

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने बेसिक डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्राप्त किया हो और कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए।

    आयु सीमा

    आवेदन के लिए 1 जून 2025 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन पत्र भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स नीचे दी जा रही हैं-

    • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर करियर बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
    • नए पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
    • अब निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

    परीक्षा पैटर्न 

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं अन्य श्रेणियों को 1000 रुपये शुल्क और एससी, एसटी पीएचडी वर्ग को 800 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली में जेल वार्डर, PGT समेत विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती का एलान, आवेदन 8 जुलाई से होंगे स्टार्ट