Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षकों के पदों पर फिर निकली बंपर भर्ती, जानें वैकेंसी से जुड़ी सब डिटेल

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 03:56 PM (IST)

    Bihar Teacher Recruitment 2023 इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट coputercellbsebgmail.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेश फॉर्म के साथ-साथ अपने शैक्षणिक दस्तावेज अनुभव प्रमाणपत्र और सैलरी स्लिप की स्कैन कॉपी भी लगाकर भेजनी होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2023 है। बता दें कि इसके पहले बिहार में 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है।

    Hero Image
    Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार में फिजिक्स समेत अन्य विषयों के लिए निकली बंपर भर्ती

    एजुकेशन डेस्क। Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के बाद अब फिर से शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। यह भर्ती फिजिक्स और मैथ्स सहित अन्य विषयो में नियुक्तियां की जाएंगी। बिहार बोर्ड की ओर से यह वैकेंसी कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने के लिए निकाली गई है। दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के मेधावी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल (जेईई/नीट आदि) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए फुल टाइम बेसिस पर टीचिंग के लिए फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट के लिए योग्य अनुवभी शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी निकाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं वे आधिकारिक वेबसाइट coputercellbseb@gmail.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेश फॉर्म के साथ-साथ अपने शैक्षणिक दस्तावेज, अनुभव प्रमाणपत्र और सैलरी स्लिप की स्कैन कॉपी भी लगाकर भेजनी होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों के सेलेक्शन के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं, इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइ पर विजिट करना चाहिए।  

    बिहार जेईई और नीट फ्री कोचिंग के लिए आवेदन शुरू 

    बिहार बोर्ड की ओर से इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षा की फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स 21 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में समिति की वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को फॉर्म अच्छी तरह पढ़ना चाहिए और उसके अनुसार ही आवेदन करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: BSEB JEE NEET Coaching: JEE, NEET प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, फ्री कराई जाएगी कोचिंग की तैयारी