Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB JEE NEET Coaching: JEE, NEET प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, फ्री कराई जाएगी कोचिंग की तैयारी

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 01:33 PM (IST)

    BSEB JEE NEET Free Coaching 2023 Application Form बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से JEE NEET प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जो 21 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल रहेंगे उनको फ्री में इंजीनियरिंग मेडिकल परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त को करवाया जाएगा।

    Hero Image
    BSEB JEE NEET Coaching: JEE, NEET प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 21 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई।

    Bihar JEE, NEET Free Coaching: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से राज्य के ऐसे छात्र-छात्राएं जो 12वीं के बाद अपनी रुचि के अनुसार मेडिकल या इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बिहार बोर्ड की ओर से फ्री में कोचिंग की व्यवस्था की गयी है। फ्री में कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों को पहले JEE/ NEET प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। बिहार बोर्ड की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 तय की गयी है। अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में समिति की वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE/ NEET प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए कौन कर सकता है आवेदन

    इस इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने इंटरमीडिएट में गणित एवं विज्ञान विषयों में 80-80 अंक प्राप्त किये हों या दोनों विषयों को मिलाकर कुल 200 अंकों में से 170 अंक अवश्य प्राप्त किये हैं वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    जो अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए योग्यता रखते हैं वे अपनी रुचि के अनुसार इंजीनियरिंग (JEE) या मेडिकल (NEET) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र समिति की ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है, अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

    चयन प्रक्रिया

    जो स्टूडेंट्स इस प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे उनका चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। JEE/ NEET प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड 23 अगस्त 2023 को जारी कर दिए जायेंगे। इस परीक्षा के लिए अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।