Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHEL Welder Recruitment 2022: भेल में निकली 75 वेल्डर पदों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 10 मई तक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2022 07:28 AM (IST)

    BHEL Welder Recruitment 2022 भेल द्वारा वेल्डर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई है। आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक करियर पोर्टल careers.bhel.in पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    भेल वेल्डर भर्ती 2022 के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BHEL Welder Recruitment 2022: भेल में नौकरी की इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने पॉवर सेक्टर में वेस्टर्न रीजन में वेल्डर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन (सं. एफटीए 01/2022) के अनुसार, वेल्डर के 75 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों पर निश्चित अवधि आधार पर भर्ती की जानी है और यह अवधि 12 माह की होगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक करियर पोर्टल, careers.bhel.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिंक से देखें भेल वेल्डर भर्ती 2022 अधिसूचना

    इस लिंक से करें आवेदन

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें भेल वेल्डर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद इसके प्रिंट-आउट को अपने डॉक्यूमेंट्स और आवेदन शुल्क 200 रुपये के डिमांग ड्राफ्ट के साथ विज्ञापन में दिए गए पते पर 13 मई 2022 तक जमा कराना होगा। हालांकि, दूर-दराज के इलाकों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मई 2022 है।

    भेल वेल्डर भर्ती 2022 के लिए योग्यता

    वे ही उम्मीदवार आवेदन के कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ या एनटीसी यानि नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया होगा। साथ ही, उम्मीदवारों के पास 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और उनकी आयु 26 अप्रैल 2022 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    भेल वेल्डर भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

    भेल द्वारा वेल्डर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। स्किल टेस्ट के लिए रिक्तियों की संख्या से तीन गुना उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके क्वालिफाईंग एग्जाम के मार्क्स के आधार पर की जाएगी और मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के आमंत्रित किया जाएगा।