BEL Recruitment: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
जारी सूचना के अनुसार ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये और 18% जीएसटी का भुगतान बतौर ...और पढ़ें

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जारी सूचना के मुताबिक, कुल 137 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस फिलहाल जारी है। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in/ पर जाकर वैकेंसी से जुड़ी सब डिटेल चेक कर सकते हैं।
बीईएल (BEL) की ओर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, ट्रेनी इंजीनियर के कुल 67 पदों पर निुक्तयिां की जाएंगी। इनमें, इलेक्ट्रानिक्स में 42, मैकेनिकल में 20 और कंप्यूटर साइंस में 05 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसी तरह, प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल कुल 70 दपों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें इलेक्ट्रानिक्स में 43, मैकेनिकल में 18 और कंप्यूटर साइंस में 08 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया से जुड़ी सब डिटेल्स चेक कर लें और इसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Bharat Electronics Limited Trainee Engineer Vacancy 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट
ट्रेनी इंजीनियर- -I के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, प्रोजेक्ट् इंजीनियर- -I पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अपर एज लिमिट 32 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Bharat Electronics Limited Trainee and Project Engineer Jobs 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के लिए ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियरों के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी। प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। रिटेन एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।जारी सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को संबंधित डिग्री में 55% और उससे अधिक अंक होने चाहिए। साथ ही, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को डिग्री में पास होना चाहिए। वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।