Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BEL Recruitment: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, जानें लास्ट डेट

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 04:41 PM (IST)

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    BEL EAT Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने टेक्नीशियन और इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 84 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर, 2024 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी सूचना के अनुसार, कुल 84 पदों में से इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के 47 और टेक्नीशियन के 37 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में दिसंबर, 2024 के महीने में किया जा सकता है। टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी अनुभव की आवश्यकता नहीं होगी। 

    BEL Recruitment Exam Date 2024: दिसंबर में हो सकती है परीक्षा 

    अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि यह डेट टेंटेटिव है। इसका आशय यह है कि इस तिथि में बदलाव हो सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सही डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। 

    BEL Recruitment 2024: बीईएल टेक्नीशियन भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in/ पर जाएं। अब,

    होमपेज पर उपलब्ध बीईएल टेक्नीशियन भर्ती लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण प्रदान करें।

    आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

    BEL Recruitment 2024: बीईएल टेक्नीशियन भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट

    इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 28 साल होनी चाहिए। साथ ही टेक्नीशियन के पद पर अप्लाई करने के लिए भी अभ्यर्थियों से यही एज लिमिट मांगी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

    BEL Vacancy 2024: ये देनी होगी फीस 

    जनरल/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 250+18% जीएसटी यानी 295/- रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    यह भी पढ़ें: NTPC AO Recruitment 2024: एनटीपीसी ने असिस्टेंट ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 10 दिसंबर तक करें आवेदन