BEL Recruitment 2023: बीईएल प्रोबेशनरी इंजीनियर सहित अन्य पदों पर दे रहा है जॉब का मौका, 232 पदों पर होनी है भर्ती
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 1000 रुपये + जीएसटी यानी 1180 शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीईएल (Bharat Electronics Limited, BEL) की ओर से प्रोबेशनरी इंजीनियर सहित अन्य पदों पर जॉब का शानदार मौका दिया जा रहा है। कुल 232 पदों पर भर्ती होनी है। फिलहाल, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए इस पोस्ट पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आज, यानी कि 28 अक्टूबर, 2023 को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जाएगा। अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय से अप्लाई कर दें।बीईएल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, प्रोबेशनरी इंजीनियर के 205 और प्रोबेशनरी ऑफिसर के 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, प्रोबेशनरी अकाउंट्स ऑफिसर के 15 खाली पदों को भरा जाएगा।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
प्रोबेशनरी इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित फील्ड में बीई/बीटेक/ बीएससी होना चाहिए। इसके अलावा, अन्य सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर लें।
ये मांगी है आयु सीमा
प्रोबेशनरी इंजीनियर और प्रोबेशनरी ऑफिसर (एचआर) पद पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होगी। वहीं, प्रोबेशनरी अकाउंट ऑफिसर पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों की आयु 01.09.2023 को अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।
ये देनी होगी फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 1000 रुपये + जीएसटी यानी 1180 शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।