Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC Recruitment 2023: हरियाणा साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती के लिए तुरंत करें आवेदन, आज है लास्ट डेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 10:55 AM (IST)

    HSSC Recruitment 2023 एचएसएससी साइंटिफिक स्टाफ के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    HSSC Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती के लिए फौरन करें आवेदन।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। HSSC Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से आज 27 अक्टूबर, 2023 को साइंटिफिक असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। इसलिए, जो भी अभ्यर्थी एचएसएससी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी करें अप्लाई कर दें। आज के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। हालांकि, फीस भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कुल 54 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इनमें साइंटिफिक असिस्टेंट के अलावा, लेबोरेटरी असिस्टेंट और डार्क रूम अटेंडेंट के पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 06 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुआ था, जो कि आज समाप्त हो रहा है।

    HSSC Recruitment 2023 Age Limit: ये मांगी है आयु सीमा

    एचएसएससी साइंटिफिक स्टाफ के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।  

    How to Fill HSSC Scientific Staff Application Form: एचएसएससी साइंटिफिक स्टॉफ भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सबसे पहले उम्मीदवारों को एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें और निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद, एचएसएससी भर्ती 2023 आवेदन पत्र जमा करने से पहले आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

    यह भी पढ़ें: HAL Recruitment: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने इंजीनियर सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, ये है अंतिम तिथि

    comedy show banner
    comedy show banner