Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army School AWES Recruitment: एप्लीकेशन विंडो आज हो जाएगी बंद, तुरंत कर लें अप्लाई

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 12:56 PM (IST)

    आर्मी वेलफेयर सोसायटी (AWES) में उम्मीदवार टीजीटी पीजीटी और पीआरटी के लिए केवल आज आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो आज बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां देखें आसान स्टेप्स।

    Hero Image
    Army School AWES Recruitment: आवेदन के लिए बीएड अनिवार्य।

    जॉब जेस्क नई दिल्ली: आर्मी वेलफेयर सोसायटी (AWES) में टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के पदों के पर आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट 20, 21, 22 और 23 सितंबर, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.awesindia.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक योग्यता

    टीजीटी और पीजीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएड की डिग्री पूरी की हो। इसके अलावा, पीआरटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएलएड या दो वर्षीय डीएलएड की डिग्री होनी चाहिए।

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के आयु 40 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    ऐसे करें आवेदन

    आर्मी वेलफेयर सोसाइटी में टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के पदों पर उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स से स्वयं आवेदन कर सकते हैं।

    • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.awesindia.com पर जाकर विजिट करें।
    • प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करें
    • इसके बाद अपनी फोटो, हस्ताक्षर और जन्मतिथि के प्रमाण-पत्र को दर्ज करें।
    • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
    • अब निर्धारित 385 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।
    • फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। 

    यह भी पढ़ें: IB SA/Exe Recruitment 2025: आवेदन करने के लिए कल तक आखिरी मौका, यहां देखें जरूरी योग्यता