MPESB Group-1 एवं 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 15 मार्च तक ऑनलाइन भर सकते फॉर्म
MPESB की ओर से ग्रुप 1 उपसमूह-2 और ग्रुप 2 उपसमूह-1 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। मध्य मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) की ओर से ग्रुप 1, उपसमूह-2 और ग्रुप 2, उपसमूह-1 के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 1 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से MPESB ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं।
कहां और कैसे भर सकते हैं फॉर्म
इस भर्ती में फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन के साथ कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर "आवेदन पत्र" के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
- MPESB Group 1 and 2 Vacancy 2025 Application form link
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन के साथ जनरल एवं अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को 560 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी/ एसटी/ ओबीसी को 310 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन के लिए पोर्टल चार्जेज 60 रुपये जमा करना होगा।
कब होगी परीक्षा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2025 से प्रारम्भ की जाएगी। एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से लेकर 5:30 बजे तक करवाया जायेगा। पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 से लेकर 8 बजे तक एवं दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम 1 से 2 बजे तक रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।