Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025: एम्स गोरखपुर में प्रोजेक्ट नर्स, DEO सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू से होगा चयन

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 02:35 PM (IST)

    एम्स गोरखपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित होने के लिए आवेदनकर्ताओं को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को 14 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर उपस्थित होना होगा।

    Hero Image
    AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) गोरखपुर की ओर से प्रोजेक्ट नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 फरवरी 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉक इन इंटरव्यू से होगा चयन

    इस भर्ती में तय तिथियों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन के लिए वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को 14 फरवरी 2025 को सुबह 8:30 पर उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू के लिए "सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग, शैक्षणिक ब्लॉक (MNC बिल्डिंग), एम्स, गोरखपुर पर उपस्थित होना होगा। जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल होंगे उनकी नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होगी।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 7 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट III (Non-Medical) के लिए 1 पद, प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II (Non-Medical) के लिए 1 पद, प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट III के लिए 1 पद, सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए 1 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 1 पद,प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट I के लिए 1 पद और प्रोजेक्ट नर्स के लिए 1 पद आरक्षित है।

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ पीएचडी/ बीएससी/ एएनएम आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 28/ 35/ 40/ 45 वर्ष तय गई है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पदानुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आवश्यक दस्तावेज

    • आवेदन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने साथ नीचे दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
    • पूर्ण रूप से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
    • फोटो पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट)
    • पते का प्रमाण (आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट)
    • जन्मतिथि का प्रमाण (10वीं प्रमाणपत्र/ जन्म प्रमाणपत्र)
    • नवीनतम पासपोर्ट आकार की तस्वीरें (दो)
    • श्रेणी प्रमाण पत्र (ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए नॉन-क्रीमी लेयर का प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए पिछले एक वर्ष के अंतर्गत)
    • प्रासंगिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र (10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट/ 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, योग्यता डिग्री/ प्रमाणपत्र)
    • अनुभव प्रमाण पत्र जिसमें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि और कार्यमुक्त होने की तिथि स्पष्ट रूप से दर्शाई गई हो।
    • प्रकाशनों की सूची, एक मूल प्रति सहित (यदि कोई हो)
    • गेट/ नेट क्लीयरेंस प्रमाणपत्र। (यदि कोई हो)

    यह भी पढ़ें- RRB Recruitment 2025: आरआरबी ग्रुप-D लेवल 1 भर्ती में शामिल होने के लिए इस तरीके से स्वयं भर सकते हैं फॉर्म, 22 फरवरी है लास्ट डेट