Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFMS Recruitment 2024: सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाएं में 450 SSC मेडिकल ऑफिसर की निकली भर्ती, आवेदन इस दिन से

    Updated: Tue, 09 Jul 2024 04:23 PM (IST)

    सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाएं शॉर्ट सर्विस कमीशंड चिकित्सा अधिकारी की भर्ती (AFMS Recruitment 2024) के लिए आवेदन वे ही उम्मीदवार कर सकेंगे जिन्होंने भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से चिकित्सा में स्नातक - MBBS डिग्री प्राप्त की है। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर 2024 को 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होनी है।

    Hero Image
    AFMS Recruitment 2024: उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 4 अगस्त 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। AFMS SSC मेडिकल ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए का काम की खबर। सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाएं (AFMS) ने शॉर्ट सर्विस कमीशंड चिकित्सा अधिकारी (SSC MO) के पदों पर भर्ती संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। संगठन द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक चिकित्सा अधिकारी के कुल 450 पदों पर भर्ती की जानी हैं, जिसमें से 338 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और शेष 112 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFMS Recruitment 2024: आवेदन इस दिन से

    AFMS SSC मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट, amcsscentry.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होनी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 4 अगस्त 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - MPPSC MO Recruitment 2024: आज से करें मध्य प्रदेश में 690 चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन

    AFMS Recruitment 2024: कौन कर पाएगा आवेदन?

    सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाएं शॉर्ट सर्विस कमीशंड चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन वे ही उम्मीदवार कर सकेंगे, जिन्होंने भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से चिकित्सा में स्नातक - MBBS डिग्री प्राप्त की है। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर 2024 को 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। ऐसे में उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए। उच्चतर योग्यता (स्नातकोत्तर डिग्री) रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, यानि उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1990 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में हेड कॉन्स्टेबल एजुकेशन एन्ड स्ट्रेस काउंसलर पदों पर शुरू हुए आवेदन, ये रही भर्ती डिटेल

    हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को रोजगार समाचार (सप्ताह 16 से 23 जुलाई 2024) में प्रकाशित होने वाले विस्तृत विज्ञापन और आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाली अधिसूचना के विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।