Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में हेड कॉन्स्टेबल एजुकेशन एन्ड स्ट्रेस काउंसलर पदों पर शुरू हुए आवेदन, ये रही भर्ती डिटेल

    Updated: Mon, 08 Jul 2024 05:20 PM (IST)

    आईटीबीपी में हेड कॉन्स्टेबल एजुकेशन एन्ड स्ट्रेस काउंसलर के 112 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो अभ्यर्थी फिजियोलॉजी विषय के साथ स्नातक या बीएड अथवा बैचलर ऑफ टीचिंग या इसके समकक्ष उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की वेबसाइट पर 5 अगस्त तक भरा जा सकता है।

    Hero Image
    ITBP Recruitment 2024: हेड कॉन्स्टेबल एजुकेशन एन्ड स्ट्रेस काउंसलर पदों के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) में शामिल होकर देश सेवा करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। आईटीबीपी की ओर से हेड कॉन्स्टेबल एजुकेशन एन्ड स्ट्रेस काउंसलर (ITBP Head Constable Education & Stress Counselor) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 5 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध है।

    कौन कर सकते हैं आवेदन

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से फिजियोलॉजी विषय के साथ स्नातक या बीएड अथवा बैचलर ऑफ टीचिंग या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर पहले न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

    ITBP Head Constable Education & Stress Counselor Recruitment 2024 Application Form Link

    कितना लगेगा शुल्क

    सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थी एवं एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Last Date Alert: इन सरकारी नौकरियों के लिए इस सप्ताह समाप्त हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया, हजारों पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन