AAI Recruitment 2022: सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें एलिजिबिलिटी समेत अन्य डिटेल्स
AAI Recruitment 2022 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India AAI) की ओर से सीनियर जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एजुकेशन क्वालिफिकेशन आयु सीमा सहित अन्य डिटेल्स चेक करनी चाहिए और इसके बाद ही अप्लाई करें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India, AAI) विभिन्न पदों पर जॉब का मौका दे रहा है। इसके अनुसार, A AI सीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्रानिक्स, सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स, जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 47 पदों पर नियुक्तियां करेगा। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर आवेदन करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया और प्राेफाइल Creation 12 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगा। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 नवंबर, 2022 है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जांगे।
इन तिथियों का रखें ध्यान
रजिस्ट्रेशन और प्रोफाइल Creation : 12 अक्टूबर 2022
लॉगिन के साथ आवेदन पत्र कंप्लीट: 10 नवंबर 2022
आवेदन शुल्क का भुगतान (यदि लागू हो): 10 नवंबर 2022
वैकेंसी डिटेल्स और एजुकेशन क्वालिफिकेशन
एएआई भर्ती अधिसूचना 2022 के अनुसार, सीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्रानिक्स 09, सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स 06 और जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस 32 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त / डीम्ड बोर्ड / विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन//रेडियो इंजीनियरिंग होना चाहिए। इसके अलावा, अन्य पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।
ये होगी सेलेक्शन प्रक्रिया
एएआई भर्ती अधिसूचना 2022 के अनुसार, सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित परीक्षाओं के आधार पर होगा। इनमें लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी कि सीबीटी मोड में (ऑनलाइन), प्रमाण पत्र / दस्तावेज़ सत्यापन, ड्राइविंग टेस्ट (जूनियर असिस्टेंट के लिए - केवल फायर सर्विस ओनली) और जूनियर असिस्टेंट के लिए मेडिकल फिटनेस फायर सर्विस शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।