XAT 2026: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज से एक्टिव, इस दिन होगी परीक्षा
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2026 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई से शुरू हो गए है। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2026 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई से शुरू हो गए है। अगर आप भी एमबीए और पीजीडीएम कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। XAT 2026 परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा, XAT 2026 परीक्षा के लिए 20 दिसंबर, 2025 तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 04 जनवरी, 2026 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
ऐसे करें खुद अप्लाई
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2026 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी को भरें।
- निर्धारित दस्तावेज और फीस का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
पहले दिन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मिलेगी यह सुविधा
जो उम्मीदवार XAT 2026 परीक्षा के लिए 10 जुलाई यानी पहले दिन आवेदन करेंगे, उन्हें XAT 2026 परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ विशेष सहायता प्रदान की जाएगी। पहले दिन आवेदन करने वाले 100 छात्रों के लिए निजी टेलीग्राम समूह प्रदान की जाएगी। XAT 2026 परीक्षा के लिए उम्मीदवार टॉपर्स और परीक्षा संयोजक से प्रश्न पूछ सकेंगे। उम्मीदवार को तैयारी करने की रणनीति से अवगत कराया जाएगा। साथ ही छात्रों को अपने डाउट्स पोस्ट करके रियल टाइम में विशेषज्ञों के उत्तर प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।